नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कई निगम चुनाव के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. नतीजों में भिवंडी में कांग्रेस को शानदार जीत मिली है. द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भिवंडी और मालेगांव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके साथ ही बीजेपी को पनवल में जीत हासिल हुई है.
पनवल में बीजेपी ने 78 वार्ड में से 44 पर जीत हासिल की है और छह पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस और एनसीपी ने एक-एक सीट जीती हैं.
भिवंडी में बीजेपी ने नौ सीट पर जीत हासिल की है. भिवंडी से बीजेपी के मुस्लिम कैंडिडेट शाहीन सिद्दिकी ने कांग्रेस के कैंडिडेट नारिबन सैयद को 2000 वोटों से हरा दिया. भिवंडी में बीजेपी ने 22 मुस्लिम कैंडिटेड उतारे थे और उनमें से अधिकतर हार गए.
मालेगांव में कांग्रेस ने 84 में से 28 वार्ड पर जीत दर्ज की और 10 पर आगे चल रही है. एनसीपी ने 20 वार्ड पर जीत दर्ज की है. शिवसेना ने 11 और बीजेपी 3 सीटों पर दर्ज की. इसके अलावा असद्दुदिन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने मालेगांव में सात सीटों पर जीत दर्ज की.