Maharashtra Civic Polls: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी महानगर पालिका के चुनाव में होगी देरी, लग सकता है 3 महीने का वक्त
Civic Polls in Maharashtra: सूत्रों के मुताबिक चुनावी तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग को सभी प्रक्रिया पूरी करने में अगस्त महीने तक का वक्त लग सकता है. जिसके बाद चुनाव की घोषणा होने की संभावना है.
![Maharashtra Civic Polls: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी महानगर पालिका के चुनाव में होगी देरी, लग सकता है 3 महीने का वक्त Maharashtra Civic Polls delay in election of Metropolitan Municipality Even after order of Supreme Court ANN Maharashtra Civic Polls: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी महानगर पालिका के चुनाव में होगी देरी, लग सकता है 3 महीने का वक्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/05/2aad8377b07286297c791de4003e8511_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Civic Polls in Maharashtra May Delay: महाराष्ट्र में स्थानीय नगर निकाय चुनावों में देरी होने की गुंजाइश है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी महानगर पालिका के चुनाव सितंबर में होने की संभावना है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रभाग रचना के साथ दूसरी सभी तैयारियां पूरी करने में चुनाव आयोग को तीन महीने का वक्त लग सकता है. इसमें मुख्य तौर पर प्रभाग रचना को अंतिम रूप देने के लिए 25 दिन से ज्यादा का वक्त लग सकता है. वहीं, वोटर लिस्ट फाइनल करने में भी चुनाव आयोग को कम से कम 25 दिन लग सकते हैं. इसके बाद सजेशन या ऑब्जेक्शन आने में 15 दिनों का और वक्त लगने की संभावना है.
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों में देरी होने की गुंजाइश
ये लगभग पूरी तरह से साफ है कि चुनावी तैयारियां को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी होने में अगस्त महीने तक का वक्त लग सकता है. जिसके बाद चुनाव की घोषणा होगी. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को उस समय महाराष्ट्र सरकार को झटका लगा था जब सुप्रीम कोर्ट ने BMC और दूसरे निकायों के लंबित चुनाव की तारीख 2 हफ्ते में घोषित करने का आदेश दिया था. जबकि राज्य सरकार ने ओबीसी आरक्षण को मंजूरी मिलने के बाद ही चुनाव कराने की बात कही थी. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा था कि इस आदेश की संवैधानिकता पर बाद में सुनवाई होगी.
महाराष्ट्र में कहां-कहां होने हैं निकाय चुनाव?
महाराष्ट्र में 15 महानगर पालिका, 25 ज़िला पंचायत के अंतर्गत आने वाली 284 पंचायत समिति के चुनाव होने है. जिन नगर निगमों में चुनाव होंगे उनमें मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, नवी मुंबई, नागपुर, कोल्हापुर और सोलापुर सहित प्रमुख नगर निकाय शामिल हैं. इस बीच महाविकास अघाड़ी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए पूर्व मुख्य सचिव जयंत बनठिया की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)