Maharashtra: बारिश से पहले BMC के नाले की सफाई का एबीपी न्यूज ने किया फैक्ट चेक, जानिए क्या है स्थिति?
BMC ने दावा किया है कि पूरी मुंबई में 108% नालों की सफाई पूरी हो चुकी है तो वहीं शहर में 114% सफाई हो चुकी है. छोटे नालों की सफाई 113% हो चुकी है और मीठी नदी की सफाई 98% पूरी हो चुकी है.
![Maharashtra: बारिश से पहले BMC के नाले की सफाई का एबीपी न्यूज ने किया फैक्ट चेक, जानिए क्या है स्थिति? Maharashtra cleaning the drain of BMC before the rain know what is the situation ann Maharashtra: बारिश से पहले BMC के नाले की सफाई का एबीपी न्यूज ने किया फैक्ट चेक, जानिए क्या है स्थिति?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/64328d31671156e7abdb2c1026f5ac83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brihanmumbai Municipal Corporation: मुंबई (Mumbai) में बारिश अब कुछ दिन ही दूर है. इस बीच मुंबई महानगर पालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने यह दावा किया है की बारिश के पहले की जाने वाली तैयारी पूरी हो चुकी है और बीएमसी अब बारिश के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि इसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए एबीपी न्यूज की टीम मुंबई में नाले की सफाई का फैक्ट चेक करने के लिए मुंबई के शहरी इलाकों में नालों की सफाई का रियलिटी चेक करने पहुंची.
बीएमसी का दावा है के पूरी मुंबई में 108% नालों की सफाई पूरी हो चुकी है तो वहीं वहीं शहर में 114% सफाई हो चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि छोटे नालों की सफाई 113% हो चुकी है और मीठी नदी की सफाई 98% पूरी हो चुकी है.
अलग कहानी बयां कर रही हैं एंटॉप हिल नाले की तस्वीरें
वहीं, वडाला स्थित एंटॉप हिल इलाके में प्रमुख नाले की तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. यह नाला पूरी तरह से कचरे से भरा हुआ था. नाले की नजदीक ही कई झुग्गी बस्तियां स्थित है जहां करीबन 1.5 लाख लोग इलाके में रहते हैं. लोगों का दावा है कि पिछले 2 सालों से नालों की सफाई नहीं की गई है जिस वजह से बारिश के दौरान घरों में पानी भर जाता है.
इसकी जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 174 की पूर्व नगरसेवक कृष्णवेणी रेडी ने एबीपी न्यूज को बताया की पिछले 2 सालों से वह नाले की सफाई के लिए पत्र लिख रही हैं लेकिन बीएमसी ने उनके पत्रों का कोई जवाब नहीं दिया. कृष्णावेणी रेड्डी ने आरोप लगाया कि बीएमसी ने नाले सफाई के जो आंकड़े जारी किए हैं वह झूठ हैं.
बीएमसी के दावों की पोल खोलता नजर आया नाला
कृष्णावेणी रेड्डी ने कहा कि अगर कोई नाला गंदा होता है और उसकी सफाई नहीं की जाती है तो बारिश के दौरान इलाकों में पानी भर जाने की पूरी आशंका होती है. हालांकि एंटॉप हिल स्थित इलाके में कचरे से भरे नाले के नजदीक ही कई झुग्गी बस्तियां स्थित हैं जहां लोग अपने परिवारों के साथ रहते हैं. लोगों का कहना है कि 2 सालों से नाले की सफाई नहीं की गई है पिछले साल इसी कारण से लोगों के घरों में पानी चला गया था. सफाई नहीं होने के कारण बच्चों में बीमारी फैलती है. लोगों ने बीएमसी से मांग की है कि इस नाले की जल्द से जल्द सफाई की जाए.
पड़ताल में कौन से नाले साफ नजर आए ?
एंटॉप हिल का यह इलाका मुंबई के वडाला इलाके में आता है जहां कचरे से भरे नालों को देखकर हमारी संवाददाता लता शर्मा ने अन्य नालों की भी पड़ताल की. वडाला ट्रक टर्मिनल में एबीपी न्यूज को बहने वाला नाला साफ नजर आया. वहीं म्हादा ट्रांजिट कैंप का छोटा नाला भी साफ नजर आया और धारावी स्थित 90 फीट रोड का प्रमुख नाला भी साफ नजर आया. इस बीच जहां एक तरफ एंटॉप हिल स्थित इलाके में नाले की सफाई बिल्कुल नहीं तो वहीं दूसरी तरफ कई अहम नालों की सफाई हो चुकी है.
अब सवाल ये उठता है कि एंटॉप हिल स्थित नालों की सफाई क्यों नहीं की गई. आपको बता दें कि एंटॉप हिल मुंबई के नॉर्थ वार्ड में आता है. जहां वार्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि एंटॉप हिल इलाके में स्थित नाला प्रमुख नालों में से आता है और उसका काम केवल 98 % ही हुई है. अब और काम बाकी है हम जल्द ही एंटॉप हिल स्थित नालों की सफाई शुरू करवाएंगे.
नालों की सफाई को लेकर क्या है बीएमसी का दावा ?
पूरे मुंबई में 108%
मुंबई शहर में 114%
ईस्टर्न सबअर्बन की 108%
वेस्टर्न सबअर्बन की 107%
मीठी नदी की 98%
माईनर नालों की 113%
मेजर नालों की 98%
क्या है जमीनी हकीकत ?
लेकिन बीएमसी के ये आंकड़े जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग हैं हालांकि कई इलाकों में सफाई का काम पूरा हो चुका है लेकिन एंटॉप हिल हिल जैसे इलाके में जहां 1.5 लाख से अधिक लाख लोग रहते हैं रहते हैं वहां पिछले 2 सालों से नालों की सफाई क्यों नहीं हुई? यह सवाल एबीपी न्यूज मुंबई महानगर पालिका से पूछता है.
Visa Case: कार्ति चिदंबरम को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट का इनकार, जानिए क्या है पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)