Shiv Sena Dussehra Rally: शिवसेना के दशहरा कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठे लोग आज ‘सत्ता के नशे’ में हैं. इस नशे में वो दूसरे के घरों को बर्बाद करने पर तुले हैं. एक सेलिब्रिटी को पकड़कर ढोल पीटने का काम हमारी पुलिस नहीं करती है. उनका ये बयान हाल ही में क्रूज ड्रग्स पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य की गिरफ्तारी को लेकर आया है. उन्होंने सरकार से मांग की कि मुंद्रा पोर्ट पर बरामद हुए हेरोइन मामले की जांच हो. सीएम ने कहा कि हमारी पुलिस ने 150 करोड़ के नशीले पदार्थ पकड़े हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे हिंदुत्व का मतलब राष्ट्रीयत्व है. पहले हम इंसान हैं. जाति और धर्म बाद में आता है. इसीलिए राष्ट्र हमारा धर्म है. मोहन भागवत कहते हैं कि हमारे पूर्वज एक थे. ये अगर सही है तो लखीमपुर खीरी के मारे गए किसानों के पूर्वज क्या दूसरे ग्रहों के थे? महाराष्ट्र में कुछ हुआ तो कहा जाता है कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती हैं. ये आरोप लगाए जाते हैं. सवाल है कि यूपी में जो हुआ उसे क्या कहेंगे?
उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह ही राज्य के सरकारों के पास भी अधिकार हैं. इसे अगर कोई कम करने की कोशिश कर रहा होगा तो इस पर चर्चा होने की ज़रूरत है. मुझे लगता है कि इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा होनी चाहिए. केंद्र सरकार का राज्यों के अधिकार में घुसना अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या केवल महाराष्ट्र में ही ड्रग्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत आने वाले पदार्थ मिले हैं? गुजरात के पोर्ट में भी बड़ी संख्या में ड्रग्स मिले हैं.
सीएम ने कहा, “पिछले दिनों राज्यपाल ने मुझे पत्र लिखा. जो घटना मुंबई में महिला के साथ घटी वह बहुत दुःखद है. राज्यपाल ने कहा कि दो दिनों का विधानसभा सत्र हो. मैंने राज्यपाल को विनम्रता से कहा कि प्रधानमंत्री से कहिये कि संसद का सत्र बुलाएं. वहीं पर देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों पर चर्चा हो जाएगी.”
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब तक दो उपचुनाव हुए हैं. लेकिन बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं है. उन्हें दूसरे दलों से उम्मीदवार लेने पड़ रहे हैं. वो कहते है कि हम सबसे बड़ी पार्टी हैं. शिव सेना की आवाज़ कोई दबा नहीं सकता है. आवाज दबाने वाल कोई पैदा नहीं हुआ है.
Singhu Border Murder Case: सिंघु बॉर्डर मामले में निहंग ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए किया सरेंडर
Jammu Kashmir News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, श्रीनगर और पुलवामा में मारे गए दो आतंकी