मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज बहुप्रतीक्षित कैबिनेट विस्तार किया. इसमें कुल 13 नए मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इन मंत्रियों में से आठ को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है जबकि पांच को राज्य मंत्री का पदभार सौंपा गया है. मंत्रिमंडल में राधाकृष्ण विखे पाटिल को भी शामिल किया गया है. राधाकृष्ण विखे पाटिल हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.


विखे पाटिल राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष थे और उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद यह पद खाली हो गया है. उनके पुत्र सुजय विखे पाटिल राज्य की अहमदनगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. इसी बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के आवास मंत्री प्रकाश मेहता और पांच अन्य राज्य मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


मेहता के अतिरिक्त, इस्तीफा देने वाले अन्य मंत्रियों में राजकुमार बडोले, विष्णु सावरा, दिलीप कांबले, प्रवीण पोटे और अमरीश आत्राम शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. कैबिनेट का विस्तार राज्य विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले हुआ है.


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. मंत्रिमंडल में यह विस्तार इससे एक दिन पहले किया गया है. विधानसभा चुनाव से पहले यह विधानसभा का अंतिम सत्र होगा. मंत्रिमंडल में फेरबदल करने से पहले सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी.


ये आठ बने हैं कैबिनेट मंत्री


1. राधाकृष्ण विखे पाटील


2. आशिष शेलार


3. जयदत्त क्षीरसागर


4. संजय कुटे


5. सुरेश खाडे


6. डॉ. अनिल बोंडे


7. अशोक उईके


8. तानाजी सावंत


इन्हें मिला है राज्यमंत्री का पद


9. योगेश सागर


10. अविनाश महातेकर


11. संजय उर्फ बाळा भेगडे


12. परिणय फुके


13. अतुल मोरेश्वर सावे


पश्चिम बंगालः डॉक्टर्स ने ड्यूटी पर लौटने की सीएम ममता बनर्जी की अपील ठुकराई


नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, 2024 तक 5 खरब डॉलर की इकोनॉमी बनने का लक्ष्य


इंटर्नशिप करने स्पेन से गुरुग्राम आई महिला के साथ फ्लैट दिलाने के नाम पर रेप, आरोपी गिरफ्तार