Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर स्थिति साफ हो गई है. देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. देवेंद्र फडणवीस अब गुरुवार (5 दिसंबर 2024) की शाम 5.30 बजे शपथ ग्रहण लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर कई केंद्रीय मंत्री जुटेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह में जुटेंगे ये केंद्रीय मंत्री
महाराष्ट्र में नये सरकार के शपथ ग्रहण में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, शिवराज सिंह चौहान, एस जयशंकर, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, जीतन राम मांझी शामिल होंगे. इसके अलावा बीजेपी और उसके सहयोगियों के मख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
अलग-अलग राज्यों के सीएम भी पहुंचेंगे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मध्य प्रदेश के सीएम मोहनलाल यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, ओडिसा के सीएम मोहन चरण मांझी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नागालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन भी शामिल होंगे.
सुरक्षा का खास इंतजाम किया गया
शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा के लिए 4,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. महायुति के सहयोगी दलों बीजेपी, शिवसेना और राकांपा के समर्थकों के बड़ी संख्या में समारोह देखने के लिए कार्यक्रम स्थल पर एकत्र होने की उम्मीद है. इसके लिए विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के मद्देनजर कुछ मार्गों पर यातायात भी परिवर्तित किया गया है.
ये भी पढ़ें : कितनी होगी देवेंद्र फडणवीस की सैलरी, किस राज्य के सीएम को मिलती है सबसे ज्यादा मासिक वेतन