मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रमुख सहयोगियों में से एक शिवसेना की नाराजगी के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा है कि वह चुनाव पूर्व शिवसेना से गठबंधन की कोशिश करें. सूबे में अगले साल विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.


महाराष्ट्र और केंद्र में साझीदार दोनों दल 28 मई को पालघर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे थे और दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली थी. बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गावित ने शिवसेना के श्रीनिवास वनागा को 29,572 मतों से पराजित किया.


बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख रावसाहब दानवे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘फडणवीस ने पार्टी की राज्य इकाई के पदाधिकारियों को शिवसेना के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की कोशिश करने को कहा है.