Eknath Shinde in Delhi: महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद पावर शेयरिंग को लेकर मंथन जारी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. शिंदे शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंचे थे. जानकारी के मुताबिक वह अमित शाह (Amit Shah) के बाद बीजेपी के कई और बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे. एकनाथ शिंदे का दिल्ली दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब उद्धव ठाकरे गुट के नेता अपना पाला बदलते दिख रहे हैं.


महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद ऐसी चर्चा है कि उद्धव ठाकरे गुट वाले शिवसेना के करीब 10-12 सांसद आने वाले कुछ दिनों में शिंदे गुट के साथ आ सकते हैं. एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं.


महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग पर मंथन!


दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहेंगे. सूत्रों का कहना है कि दोनों नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद पावर शेयरिंग को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं से चर्चा होगी. 


कितने बजे किनसे होगी मुलाकात?


महाराष्ट्र के सीएम (Maharashtra CM) एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज शाम साढ़े चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले साढ़े तीन बजे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात होगी. जानकारी के मुताबिक जाने-माने वकील हरीश साल्वे से भी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और फडणवीस की मुलाकात होने की संभावना है. वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. हालांकि जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात कितने बजे होगी ये अभी साफ नहीं है. एकनाथ शिंदे और फडणवीस आज ही शाम दिल्ली से पुणे के लिए रवाना हो जाएंगे. पंढरपुर में एकनाथ शिंदे अषाढ़ी एकादशी पूजा में शिरकत करेंगे.


ये भी पढ़ें:


Rajya Sabha MPs Take Oath: 'नियमित रहें, संबोधनों में सावधानी बरतें', BJP के नए राज्यसभा सांसदों से बोले पीएम मोदी


Maharashtra Politics: सत्ता जाने के बाद उद्धव ठाकरे की 'पॉलिटिक्स' में दिखा ये बदलाव, पार्टी बचाने फ्रंटफुट पर उतरे