Eknath Shinde In Dahi Handi Program: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के त्योहार पर ठाणे (Thane) के तेम्बी नाका में दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शिवसेना (Shiv Sena) नेतृत्व के खिलाफ अपने विद्रोह का जिक्र करते हुए कहा कि जून के महीने में उन्होंने और उनके समर्थकों ने भी बहुत मजबूत दही हांडी को तोड़ा था. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने जून में शिवसेना के कई विधायकों के साथ पार्टी से बगावत कर दी थी. जिसके बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार गिर गई थी.


एकनाथ शिंदे ने इसके बाद बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन किया था. 30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. दही हांडी कार्यक्रम में एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "आप अब दही हांडी तोड़ रहे हैं. हमने डेढ़ महीने पहले एक बहुत मजबूत दही हांडी को तोड़ा था. ये बहुत कठिन, ऊंची थी और इसे तोड़ने के लिए हमें 50 मजबूत परतें लगानी पड़ीं, लेकिन हम सफल रहे." .


एकनाथ शिंदे ने और क्या कहा?


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे चाहते थे कि शिवसेना पार्टी का एक कार्यकर्ता महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने. वहीं दिवंगत आनंद दीघे चाहते थे कि ठाणे से एक शिवसेना कार्यकर्ता ये शीर्ष पद प्राप्त करे. आनंद दिघे की इच्छा अब पूरी हो गई है. 1990 के दशक में ठाणे में शिवसेना के एक प्रमुख चेहरा रहे आनंद दिघे को एकनाथ शिंदे का गुरु माना जाता है. 


जन्माष्टमी पर होता है दही हांडी का आयोजन


बता दें कि, जन्माष्टमी के त्योहार पर दही हांडी (Dahi Handi) का आयोजन किया जाता है. जहां गोविंदा की मंडली लोगों का एक पिरामिड बनाकर एक-दूसरे के साथ होड़ करती है और ऊपर बंधे हुए दही या छाछ के मिट्टी के बर्तनों को तोड़ती है. महाराष्ट्र में कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2022) उत्सव की ये एक लोकप्रिय परंपरा है. मुंबई (Mumbai) और ठाणे में बड़े पैमाने पर दही हांडी का आयोजन होता है. 


ये भी पढ़ें- 


Dahi Handi in Maharashtra: महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव के दौरान हादसा, मटकी फोड़ प्रतियोगिता में 12 लोग घायल


Indore News: 'बॉयफ्रेंड' वाले बयान पर घिरने के बाद BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय की सफाई, कहा- 'नारी हमारे लिए पूजनीय'