Lok Sabha Elections 2024: देश में होने वाले अगले आम चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. बीजेपी (BJP) में बैठकों का दौर चल रहा है जबकि विपक्षी दल महागठबंधन बनाने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं. जिसके लिए विपक्षी पार्टियां 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में फिर से इकट्ठा होने वाली हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विपक्षी दलों पर तंज कसा है.
एकनाथ शिंदे ने शनिवार (15 जुलाई्) को दावा किया कि 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत निश्चित है क्योंकि विपक्ष अपना एक नेता तय करने में नाकाम हो गया है. उन्होंने 'शासन आपल्या दारी' (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीपी नेता अजित पवार के शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल होने से राज्य सरकार के कामकाज में तेजी आएगी.
एकनाथ शिंदे का विपक्षी दलों पर तंज
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास महाराष्ट्र में 200 विधायक और सांसद हैं. कोई भेदभाव नहीं होगा. किसी के साथ भी अन्याय नहीं किया किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता अगले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को हराने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपना एक नेता नहीं चुन सके हैं. जिससे प्रधानमंत्री मोदी की जीत निश्चित हो गई है.
अजित पवार को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी की सराहना करते हुए एकनाथ शिंदे ने कहा कि पीएम जहां भी जाते हैं, उनकी तारीफ होती है. उन्हें अमेरिकी संसद को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला और हाल में उन्हें फ्रांस ने अपने शीर्ष सम्मान से सम्मानित किया. अजित पवार ने भी अब पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है.
उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का मतलब घर पर बैठना नहीं होता, बल्कि जनता के बीच जाकर योजनाओं को लागू करना होता है. मैं उनके बारे में नहीं बोलूंगा, जो अपने घरों में बैठे हैं. पवार साहेब (शरद पवार) ने अपनी किताब में लिखा है. जो लोग घर से काम करते हैं उन्हें जनता ने घर बैठने को मजबूर कर दिया है.
एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी नेता उनके अच्छे मित्र है और बड़े दिल वाले व्यक्ति हैं. अब उन्होंने एक और उपमुख्यमंत्री को स्वीकार किया. फिर भी कुछ लोगों ने उन्हें कलंक करार दिया जबकि सच ये है कि वह निष्कलंक नेता हैं. उद्धव ठाकरे ने हाल ही में देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्हें नागपुर का कलंक करार दिया था. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने जोरदार विरोध जताया है.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-