Yakub Memon Grave Row: मुंबई में 1993 के बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने याकूब मेमन की कब्र सजाने के मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है. याकूब मेमन की कब्र सजाने को लेकर मुख्यमंत्री काफी नाराज दिखे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि याकूब मेमन मुंबई ब्लास्ट का आरोपी है, उसे महिमामंडित नहीं किया जा सकता है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. मैंने इसके बारे में बीएमसी और मुंबई पुलिस को सूचित कर दिया है, गृह मंत्रालय उचित कार्रवाई करेगा.
याकूब की कब्र सजाने के मामले में होगी सख्त कार्रवाई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र के "सौंदर्यीकरण" से संबंधित मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि मामले की जांच के आदेश के बाद जांच शुरू कर दी गई है. शिंदे ने कहा था कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
याकूब मेमन की कब्र को लेकर सियासत
सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस को मामले की उचित जांच करने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. इस बीच इसे लेकर सियासत भी जारी है. बड़ा क़ब्रिस्तान में याकूब मेमन की कब्र पर लाइट्स की व्यवस्था हटाए जाने के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के विधायक राम कदम ने पूछा कि क्या यह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की देशभक्ति है, जो एक आतंकवादी की कब्र को "मज़ार" में बदल देती है.
नागपुर जेल में दी गई थी फांसी
याकूब मेमन (Yakub Memon) की कब्र सजाने को लेकर बड़ा कब्रिस्तान (Bada Qabrastan) वाले मामले में ट्रस्ट से जुड़े एक शख़्स ने कहा था कि अंडरवर्ल्ड (Under World) की धमकी की वजह से वहां मार्बल लगाने की इजाज़त दी गई थी. टाइगर मेमन पर धमकी देने का आरोप लगाया गया. गौरतलब है कि याकूब मेमन को 2015 में नागपुर जेल में फांसी दी गई थी और फिर उसे मुंबई (Mumbai) के बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया दिया गया था.
ये भी पढ़ें
Watch: असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा से मंच पर भिड़ा शख्स, माइक तोड़ने की कोशिश