Maharashtra Assembly Speaker Election: महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बीच अब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने जा रहा है. जहां पहले दिन विधानसभा स्पीकर का चुनाव होना है. इसके लिए वोट डाले जाएंगे, लेकिन सवाल ये है कि बागी विधायक कौन से व्हिप का पालन करेंगे? शिवसेना की तरफ से दावा किया जा रहा है कि पार्टी व्हिप का उल्लंघन करते ही विधायक अयोग्य घोषित हो सकते हैं, वहीं शिंदे गुट का दावा है कि उनके पास ज्यादा संख्या है, इसलिए उनकी तरफ से जारी व्हिप ही मान्य होगा. इसी बीच अब सीएम एकनाथ शिंदे ने व्हिप जारी कर सभी विधायकों को बीजेपी उम्मीदवार को वोट करने को कहा है. 


दोनों तरफ से जारी हुआ व्हिप
शिवसेना के एकनाथ शिंद गुट ने व्हिप जारी करते हुए बीजेपी और सेना के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को अध्यक्ष पद के लिए वोट देने का आदेश दिया है. जबकि शिवसेना की तरफ से पहले ही व्हिप जारी हो चुका है. क्योंकि शिवसेना के बागी विधायकों ने अब तक दूसरी कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है, इसलिए वो इस व्हिप के दायरे में आते हैं. कल ही शिवसेना ने विधानसभा स्पीकर के चुनाव के लिए व्हिप जारी किया था, जिसमें शिवसेना और महाविकास आघाड़ी के सभी विधायकों को राजन साळवी को वोट देने का आदेश दिया गया था. 


उद्धव ठाकरे ने किया था शिंदे को निष्कासित
एकनाथ शिंदे ने अप्रत्यक्ष रूप से एक बार फिर शिवसेना पर अपना दावा पेश किया है. उनका कहना है कि वो ही असली शिवसेना हैं. इसीलिए अयोग्यता का सवाल नहीं उठना चाहिए. वहीं शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को पार्टी विरोधी कामों में शामिल होने को लेकर पार्टी से निष्कासित कर दिया था. ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान जमकर हंगामे के आसार हैं. दोनों तरफ से व्हिप का उल्लंघन करने का ये मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है. 


ये भी पढ़ें - 


Amaravati Murder Case: अमरावती हत्याकांड का मास्टर माइंड नागपुर से गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी सफलता


Maharashtra Politics: 'शिव सैनिक उद्धव के साथ, सबक सिखाया जाएगा', abp न्यूज से बोलीं शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी