मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को विधानसभा के निचले सदन में एलान किया कि राज्य की प्राचीन मंदिरों के संरक्षण और रखरखाव के लिए सरकार एक खास फंड आरक्षित करेगी. इस एलान के साथ ही उद्धव ठाकरे ने विपक्षी पार्टी बीजेपी पर निशाना भी साधा. फंड आरक्षित करने के एलान के साथ उन्होंने कहा कि इससे आपको (बीजेपी) समझ आएगा कि हमने हिंदुत्व नहीं छोड़ा है.


उद्धव ठाकरे के बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि शिवसेना को बार-बार बताना पड़ता है कि हमने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है और इसके लिए उनको योजना भी लानी पड़ती है.


देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ज्यादातर मंदिर पहले से ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि वो और ज्यादा क्या करते हैं.


ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी में भेजा गया 'शक्ति बिल'
महाराष्ट्र असेंबली में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बिल को ज्वाइंट सेलेक्ट कमेटी को भेजने की हमारी मांग को सरकार ने मान लिया है. उन्होंने कहा, "ये एक बहुत महत्वपूर्ण बिल है, हमें इस पर विस्तार से चर्चा करनी होगी.


महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कमेटी से गुज़ारिश की है कि आगामी बजट सत्र से पहले बिल का फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाए.


ये भी पढ़ें:


ममता बनर्जी से बगावत के बाद अब इस पार्टी में शामिल होंगे शुभेंदु अधिकारी 


किसान आंदोलन: पीएम मोदी का विपक्ष पर निशाना- किसान के कंधों पर कुछ लोग बंदूक रख कर चला रहे हैं