मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को लेकर मुख्य सचिव से जानकारी मांगी गई है. एक-दो दिन में किसानों को लेकर एलान किया जाएगा. वहीं इस बैठक में ये फैसला किया गया कि रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज के किले का संवर्धन होगा. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इस बैठक में उद्धव ठाकरे के साथ वे सभी छह मंत्री मौजूद थे जिन्होंने आज शपथ ली.
किसानों पर छिटपुट एलान नहीं करना चाहता- उद्धव ठाकरे
वहीं किसानों को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के लिए चालू सभी योजनाओं का ब्यौरा दें. किसानों की समस्या गंभीर है, कोई छिटपुट घोषणा नहीं करना चाहता. जनता को यकीन दिलाना चाहते हैं कि अच्छी सरकार देंगे इसलिए आशीर्वाद चाहिए. राज्य में कहीं भी डर का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा. ये सरकार आम लोगों की सरकार है.
जानिए, उद्धव ठाकरे से पहले कितने शिवसैनिक ले चुके हैं सीएम पद की शपथ
सेक्युलर शब्द पर अटके फिर ये बोले
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सेक्युलर शब्द का इस्तेमाल किया गया है. जब सीएम ठाकरे से ये पूछा गया कि आपके लिए सेक्युलर शब्द का मतलब क्या है तो वे भड़क गए. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मैं क्यों जानूं, आप बताइये सेक्युलर शब्द का मतलब क्या है?'' इसी दौरान एनसीपी नेता छगन भुजबल ने माहौल को संभाला. छगन भुजबल ने बीच में टोकते हुए कहा कि संविधान में इसका जिक्र है. छगन भुजबल का ये जवाब सुनकर उद्धव ठाकरे ने उनकी हां में हां मिलाते हुआ कहा कि जो संविधान में लिखा है, वही सेक्युलर का मतलब है.
MasterStroke में जानिए कैसे सीएम उद्धव ठाकरे के लिए चुनौती बन सकती हैं सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी
यह भी देखें