पुणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें सिखाया कि कम जमीन पर कैसे अधिक फसल उपजाई जाती है और विरोधी दलों से कम सीटें पाकर भी कैसे सरकार बनाई जाती है. ठाकरे पुणे में वसंत दादा चीनी संस्थान की वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे. संस्थान के अध्यक्ष पवार भी इस दौरान मौजूद थे.


अपने संबोधन के दौरान ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी चुटकी ली जो अक्सर कहते हैं कि बीजेपी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, हालांकि, उसने सत्ता गंवा दी है. शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा, ‘‘शरद पवार ने हमें सिखाया कि कम जमीन पर कैसे अधिक फसल उपजाई जाती है और कम विधायकों के साथ भी कैसे सरकार बनाते हैं.’’


बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर विधानसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन यह गठबंधन टूट गया और फिर शिवसेना ने एनसीपी, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायी. राज्य में तीनों पार्टियों ने साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाई और इस गठबंधन के बनने में शरद पवार की बड़ी भूमिका रही.


क्या अजीत पवार के सारे गुनाह माफ? बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री!


ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया कि यह वही जगह थी, जहां किसी ने कहा था कि वह पवार की उंगली पकड़कर राजनीति में आये थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहना चाहता कि राजनीति में मुझे लाकर पवार साहब ने एक और गलती कर दी.’’


हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के लिए सोनिया-राहुल को दिया न्योता, कहा- पीएम और गृह मंत्री को भी बुलाऊंगा