मुंबई: बीते दिनों में महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के दो नेताओं के बयान ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. बीजेपी और शिवसेना दोनों ने दलों ने एक दूसरे को ‘दोस्त’ बताया. इसके बाद सियासी गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरमा गया. अब शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उनसे जब शिवसेना और बीजेपी के साथ आने की अटकलों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं.
शिवसेना और बीजेपी के साथ आने की अटकलों पर एक तरह से विराम लगाते हुए सीएम ठाकरे ने कहा, “मैं आज भी अजित पवार और बाला साहेब थोराट के साथ बैठा हूं. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं.” एनसीपी नेता अजित पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बालासाहेब थोराट महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं.
दरअसल, शिवसेना के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयानों ने कई तरह की चर्चाओं को हवा दे दी. संजय राउत ने हाल ही में बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों की तुलना फिल्म अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव से कर दी. उन्होंने कहा कि शिवसेना और बीजेपी के बीच आमिर खान और किरण राव की तरह दोस्ती बरकरार रहेगी. दोनों दलों के रास्ते जरूर अलग हैं लेकिन हम दोस्त हैं.
वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि शिवसेना के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम दुश्मन नही हैं. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई अगर-मगर नहीं होता. यह पूछे जाने पर कि क्या दो पूर्व सहयोगियों के फिर से एक साथ आने की संभावना है, फडणवीस ने कहा था कि स्थिति के आधार पर ‘उचित निर्णय’ किया जाएगा.
फेक वैक्सीनेशन स्कैम पर क्या बोले सीएम?
मुंबई में फेक वैक्सीनेशन स्कैम पर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, “उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो इसके लिए जिम्मेदार है. जिन लोगों को इसके माध्यम से टीका लगाया गया था, उन्हें चिकित्सकीय जांच और डॉक्टरों की सलाह के बाद एक बार फिर से टीका लगाया जाएगा.
Khela Hobe Diwas in Bengal: सीएम ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा 'खेला होबे दिवस'