मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज कैबिनेट की दूसरी बैठक की. इसमें आरे मेट्रो कार शेड के काम पर रोक लगाने का फैसला किया गया है. कैबिनेट की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को बंद करने का निर्देश दिया है. मेट्रो का काम नहीं रूकेगा लेकिन अगले आदेश तक आरे का एक पत्ता भी नहीं काटा जाएगा.


कैबिनेट के इस फैसले पर शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा, ''मुंबई के सभी लोग इस फैसले से खुश हैं. विकास के कार्य जारी रहेंगे लेकिन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया गया है उसे बंद किया जाएगा.'' इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मैं पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने मुंबई में जन्म लिया. यह मेरे दिमाग में चल रहा है, मैं शहर के लिए क्या कर सकता हूं.''






संजय राउत का दावा- अब गोवा में बीजेपी को भूचाल का सामना करना पड़ सकता है


मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैंने आज तक विधानसभा की कार्यवाई नहीं देखी. मैने जिम्मेदारी का धनुषबाण उठाया है. पत्रकार को भी सरकार की नाक, कान और आंख होनी चाहिए. सरकार की तरफ से घोषणा होती है तो इसमें क्या घोषणा होती है इसपर भी ध्यान देनी चाहिए. पत्रकारों को गांव जाकर सरकार की ओर से सवाल पूछने चाहिए कि क्या हो रहा और क्या नहीं हो रहा है.''


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''टैक्स पेयर के एक-एक पैसा का हिसाब मुझे मेरी जनता को देना है. एक पैसे की हेरा फेरी नहीं होगी, यह मेरा सबको विश्वास है. किसानों के लिए जो शब्द दिया वो मुझे करना है. भगवा रंग से बचपन से प्यार है और मातोश्री दिल के करीब है.''


बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने पिछले महीने आरे कालोनी इलाके में पौधरोपण, प्रतिरोपण और पेड़ों के गिराए जाने की तस्वीरों के साथ एक स्थिति रिपोर्ट तलब की थी. बंबई हाई कोर्ट ने चार अक्टूबर के अपने आदेश में आरे कालोनी को वन घोषित करने से इनकार करते हुए हरित क्षेत्र में मेट्रो कार शेड बनाने के लिये 2600 से ज्यादा पेड़ों को काटने के नगर निगम के फैसले को रद्द करने से भी इनकार कर दिया था.


यह भी देखें