मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उन्हें राज्य में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने की सलाह दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब एक और लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू की जरूरत है.
महाराष्ट्र के सीएम ने रविवार को कहा कि अगले छह महीने तक राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूरी तरह से लगाम नहीं लगाया जा सका है, फिर भी स्थिति नियंत्रण में है. उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘ इलाज से बेहतर बचाव है. कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए.’’
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18 लाख 92 हजार 707 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 74 और लोगों की मौत के साथ राज्य से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48 हजार 648 तक पहुंच गई है.
इस बीच महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 423 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 38 हजार 528 हो गई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण के चलते आठ और रोगियों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,871 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में कोविड-19 रोगियों की संख्या 4,547 है जबकि 2,28,110 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.
दिल्ली पुलिस को ‘ऑपरेशन मिलाप’ में मिल रही है बड़ी कामयाबी, 100 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया