Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज बागियों के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए उन पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया. सीएम उद्धव (CM Uddhav) ने कहा कि कांग्रेस-NCP (Congress-NCP) आज हमारा समर्थन कर रही हैं. शरद पवार (Sharad Pawar) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने हमारा समर्थन किया, लेकिन हमारे ही लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने ऐसे लोगों को टिकट दिया जो जीत नहीं सकते थे और हमने उन्हें विजयी बनाया. इन्हीं लोगों ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिवसेना के कॉरपोरेटर्स के साथ बातचीत के दौरान अपना दर्द बयां किया.
मुझे CM पद का लालच नहीं
उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी ने मेरे परिवार को तकलीफ दी. हमें शिवसेना में कोई गद्दार नहीं चाहिए. आप लोगों की वजह से यह सभी विधायक जीत कर आए. उद्धव ने इमोशनल होते हुए कहा कि शिव सैनिकों को अगर मैं पार्टी अध्यक्ष के तौर पर मान्य नहीं हूं तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की लालसा मुझे पहले भी नहीं थी, आज भी नहीं है और आगे भी नहीं रहेगी.
ये भी पढ़ें- IAF Recruitment 2022: अग्निपथ योजना के तहत वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू, अब तक इतने छात्रों ने किया रजिस्टर
एक अफवाह फैलाई जा रही है
उद्धव ठाकरे ने कहा कि जो विधायक बागी हुए हैं, उनके पास बीजेपी में जाने के बजाय दूसरा कोई विकल्प नहीं है. एकनाथ शिंदे बीजेपी के साथ जाने की बात कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को कोई दूसरा देश में नहीं चाहिए. एक अफवाह फैलाई जा रही है की इस बगावत के पीछे मेरा हाथ है, ऐसा बिल्कुल नहीं है. मैं अपनी पीठ में और अपनी पार्टी के पीठ में छुरा क्यों भोकूंगा.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis LIVE: शरद पवार और सीएम उद्धव ठाकरे के बीच 2 घंटे चली बैठक, कल फिर मिलेंगे दोनों नेता