मुंबई: भारत मे कोरोना वायरस पीड़ितों के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. उद्धव ठाकरे ने कोरोना पर मीडिया के माध्यम से राज्य को संबोधित करते हुए कहा कि, "कोरोना को लेकर फिलहाल भय का वातावरण है. कोरोना के संदर्भ में महाराष्ट्र में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है."


उद्धव ठाकरे ने कहा, "नागरिकों से अनुरोध है कि अनावश्यक भीड़ इकट्ठी न करें, होली के अवसर पर भी अनावश्यक भीड़ जमा ना हो. अगले 10 से 15 दिन सावधानी बरतने की जरूरत है. घबराने की जरूरत नहीं है, मास्क लगाकर घूमने की जरूरत नहीं है, मास्क कोई हल नही है. नागरिकों को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है."


नागपुर में कोरोना को लेकर संदेह के घेरे में आए अमित पांडे नाम के व्यक्ति के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, "अमित पांडे नागपुर के रहने वाले हैं, जो तेलंगाना में पाए गए कोरोना के मरीज के साथ विमान में बैठे हुए थे. राज्य में कोरोना को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाने जैसी जरूरी तैयारियां की गई हैं. अमित पांडे का उपचार हो रहा है. मुंबई और पुणे में कोरोना के जो संदिग्ध मिले थे, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. महाराष्ट्र में एक भी कोरोना से पीड़ित मरीज नहीं है.


सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बातचीत करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि 12 देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. अभी हर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की जा रही है.