नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून और NRC को लेकर जहां विपक्ष से लेकर NDA के कुछ घटक दल तक विरोध में हैं तो वहीं अब इसपर मोदी सरकार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे का साथ मिला है. उद्धव ने कहा है कि उन्हें पीएम मोदी के रामलीला मैदान में दिए गए बयान पर पूरा भरोसा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुस्लिम नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान यह बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा, '' मुझे पीएम मोदी ने रामलीला मैदान से जो बात कही उस पर भरोसा है.'' मुस्लिम नेताओं के साथ उद्धव की इस मुलाकात में समाजवादी पार्टी के नेता अबु आजमी भी शामिल थे.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ इस वक्त देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) और एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स) का आपस में कोई लेना-देना नहीं है. वहीं नागरिकता संसोधन कानून को लेकर उन्होंने कहा कि इसके तहत किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान ही नहीं है बल्कि ये तो नागरिकता देने का प्रावधान है. न्यूज एजेंसी एएनआई को उन्होंने मंगलवार को इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने सभी मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की.
क्या कहा था पीएम मोदी ने रामलीला मैदान में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलीला मैदान में कहा था कि उनकी सरकार में अभी तक NRC को लेकर कोई बात ही नहीं हुई है. पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी नागरिक के लिए, चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान, के लिए है ही नहीं, ये बात संसद में कही गई है. पीएम ने कहा कि ये कानून का इस देश के अंदर रह रहे 130 करोड़ लोगों से कोई वास्ता नहीं है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- NRC की दिशा में पहला कदम है NPR, देश को क्यों गुमराह कर रहे हैं अमित शाह?