CM उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर निशाना, बोले- इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो, ये उनकी नीति है
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं होता, शिवसेना ने अपना हिंदुत्व कभी नहीं छोड़ा.
Maharashtra News: शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने बालासाहेब ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं होता, शिवसेना ने अपना हिंदुत्व कभी नहीं छोड़ा. इस दौरान उन्होंने फिर इस बात को दोहराया कि बीजेपी के साथ 25 साल गठबंधन में शिवसेना बर्बाद हो गई. उन्होंने कहा, "बीजेपी ने शिवसेना के साथ धोखाधड़ी की, इसलिए उनसे दूर होना पड़ा. इस्तेमाल करो और फिर फेंक दो यह बीजेपी की नीति है."
महाराष्ट्र में शिवसेना की लहर लाएंगे- सीएम उद्धव ठाकरे
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना की लहर लाएंगे. महाराष्ट्र के बाहर भी शिवसेना ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, "निकट भविष्य में दिल्ली पर भी कब्जा करने का सपना जल्द पूरा करेंगे. बीजेपी के नेता कहते हैं कि अकेले दम पर चुनाव लड़ो, शिवसेना की पूरी तैयारी है, लेकिन शर्त है कि ईडी और दूसरी एजेंसियां पीछे ना लगाएं."
उन्होंने कहा, "बीजेपी आरोप लगाती है कि मोदी का चेहरा इस्तेमाल कर शिवसेना जीती. मेरा सवाल यह है कि जब मोदी अपना पर्चा भर रहे थे और अमित शाह अपना नामांकन भर रहे थे, तब मुझे वहां क्यों बुलाया था, हम भी यह कह सकते हैं कि मुझे वहां पर बुलाकर मेरे चेहरे का इस्तेमाल किया गया."
बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद शिवसेना की लहर थी- सीएम ठाकरे
बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम ठाकरे ने आगे कहा, "बाबरी मस्जिद की घटना के बाद अगर दूसरे राज्यों में शिवसेना ने विस्तार किया होता, तो आज पार्टी का प्रधानमंत्री होता. बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद देश में शिवसेना की लहर थी."
ये भी पढ़ें-
BSP सुप्रीमो मायावती का CM योगी पर निशाना, बोलीं- गोरखपुर में उनका मठ, बड़े बगंले से कम नहीं