मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को पेश हुए बजट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि केंद्रीय बजट पूरे देश के लिए होना चाहिए, 'चुनावों के लिए नहीं.' ठाकरे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह आज संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री के पेश किए गए बजट 2021-22 पर 'जल्दबाजी में' कोई टिप्पणी नहीं करेंगे और इस पर विस्तृत तौर पर गौर करने के बाद ही कुछ बोलेंगे.


विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों को वहां होने वाले चुनाव के मद्देनजर अधिक कोष आवंटित किया है. शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने कहा, 'मैं जल्दबाजी में बजट पर टिप्पणी नहीं करूंगा. मैं बाद में बोलूंगा लेकिन मैंने (बजटीय प्रावधानों) के बारे में अभी तक जो सुना है, उसके बाद मैं बस यही कहूंगा कि बजट चुनावों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए होना चाहिए. यह बजट देश के लिए है, चुनावों के लिए नहीं. '


चुनावी राज्यों के लिए वित्त मंत्री ने खोला खजाना


बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम के लिए वित्त मंत्री ने जमकर पैसा दिया. चुनाव वाले राज्य बड़े राज्यों में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कुल 2.27 लाख करोड़ का एलान किया. इस ऐलान में खास बात यह है कि बंगाल से ज्यादा ध्यान तमिलनाडु का रखा गया है.


वित्त मंत्री ने कहा, ''पश्चिम बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट होगा. बंगाल में राजमार्ग पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. बंगाल में 675 किमी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा.''


इसके साथ ही वित्त मंत्री ने तमिलनाडु, केरल और असम के लिए भी बड़े एलान किए. उन्होंने कहा, ''3500 किमी नेशनल हाईवेज प्रोजेक्ट के तहत तमिलनाडु में 1.03 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसका कंस्ट्रक्शन अगले साल शुरू होगा. 1100 किमी नेशनल हाईवे केरल में बनेंगे. इसके तहत मुंबई-कन्याकुमारी कॉरिडोर भी बनेगा. केरल में इस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. 34 हजार करोड़ रुपए असम में नेशनल हाईवेज पर खर्च होंगे.


इसे भी पढ़ेंः
Budget 2021: कैशलेस इंडिया को सरकार देगी रफ्तार, बजट में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने का ऐलान


Budget 2021: बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी? बजट में सरकार ने दिया ये प्रस्ताव