सीएम उद्धव ठाकरे की पीएम मोदी को चिट्ठी, कहा- 25 साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जाए कोरोना वैक्सीन
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड कोरोना के मामले आ रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में उन्होंने कहा कि 25 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन देने के लिए अनुमति दें.
साथ ही उन्होंने वैक्सीन के लिए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अनुमति देने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए PM का धन्यवाद किया. उद्धव ठाकरे ने पत्र में कहा कि देश में महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना की वैक्सीन दी गई है. रविवार तक राज्य में 76.86 लाख डोज दी गई है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी तरह की मांग उठाई है.
इस समय देशभर में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक लोगों को आठ करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
CM Uddhav Balasaheb Thackeray has written to the Hon’ble Prime Minister Shri @narendramodi to further lower the age group eligible for vaccination to 25years old to curb the intensity of the rising cases in the state. pic.twitter.com/YWwebaYW9X
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 5, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए थे. जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या है. वहीं 222 मरीजों की महमारी से मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के कुल 30,10,597 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कुल मृतक संख्या बढ़कर 55,878 तक पहुंच गई है.
विधानसभा चुनाव: सिर्फ 90 वोटर्स वाले बूथ पर पड़ गए 171 वोट, चुनाव आयोग ने लिया ये एक्शन