नई दिल्ली: शनिवार को नाटकीय ढंग से हुए राजनीतिक घटनाक्रम में बीजेपी ने अजित पवार की मदद से महाराष्ट्र में सत्ता में वापसी की. हालांकि, अजित पवार अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर पाए हैं कि उनके पास कितने एनसीपी विधायकों का समर्थन है. अब शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी के एक विधायक के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई है.


शाहपुर के एनसीपी विधायक दौलत दरोडा शनिवार सुबह मुंबई के राजभवन पहुंचने के बाद 'लापता' हो गए, जहां फडणवीस और अजीत पवार ने क्रमशः मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली. एक अधिकारी ने कहा कि दरोडा शुक्रवार की रात अपने बेटे करण के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र से निकले थे और मुंबई पहुंचने के बाद से गायब हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक पांडुरंग बरोरा ने शाहपुर पुलिस थाने का दरवाजा खटखटाया और दरोडा के बारे में गुमशुदगी दर्ज कराई.






इस बीच, दरोडा के बेटे करण ने बाद में मुंबई में कहा कि उनके पिता शनिवार सुबह से उनके संपर्क में नहीं थे. करण ने अपने पिता को एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की तरफ से खड़े होने के लिए भी कहा.


यह भी पढ़ें-


जानिए- महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाले अजित पवार कौन हैं?


सुप्रीम कोर्ट पहुंची महाराष्ट्र में सरकार की लड़ाई- सुबह 11:30 बजे विपक्ष की याचिका पर होगी सुनवाई