Omicron Cases in Maharashtra: देश में ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर डर का माहौल बना हुआ है, इस बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी द्वारा आज जारी रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में दो ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं, इनमें से 1 लातूर और 1 पुणे से है. अब तक महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 20 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 9 ओमिक्रोन मामले निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. आज जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें लक्षण नहीं मिले. पुणे से 39 वर्ष की एक महिला ओमिक्रोन संक्रमित पाई गई है. वहीं लातूर से 33 साल का एक शख्स ओमिक्रोन से पॉजिटिव पाया गया है. इनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन दोनों मरीजों के 3 करीबी संपर्क को ट्रेस कर लिया गया है. सभी पूरी तरह से वैक्सीनेटिड हैं.


मुंबई-5
पिंपरी चिंचवाड- 10
कल्याण डोंबीवली- 1
पुणे- 2
नागपुर-1
लातूर-1


महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 569 नए मामले मिले हैं, वहीं एक दिन में 5 लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवाई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक दिन 160 नए केस सामने आए हैं और दो लोगों की मौत दर्ज की गई है. राज्य में हुई 5 मौतों के बाद जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,41,264.   राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 6,507 है, वहीं मुंबई में एक्टिव मरीजो की संख्या 1,751 दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- Srinagar Terrorist Attack: श्रीनगर आतंकी हमले के मामले में PM Modi ने मांगी जानकारी, शहीद जवानों के प्रति जाहिर की संवेदना


मुंबई में 24 घंटे में आज कोरोना से 02 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. मुंबई में कुल केस 7,65,442 है. वहीं अब तक मौत 16,359 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते यहां जान गंवाई है. मुंबई से आज 498 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं. अब तक राज्य में 64,93,002 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत दर्ज किया गया है, वहीं मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें- Srinagar Terrorist Attack: जेवन में बड़ा आतंकी हमला, 2 जवान शहीद और 12 घायल, कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी