मुंबईः बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र में सरकार बनाने से इनकार के बाद शिवसेना ने एक बार फिर कहा है कि राज्य में मुख्यमंत्री उनकी ही पार्टी का नेता बनेगा. बीजेपी नेताओं की राज्यपाल से मुलाकात के बाद शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''महाराष्ट्र में किसी भी कीमत पर शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा. उद्धव ठाकरे ने रविवार को पार्टी विधायकों से कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही बनेगा.''


शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''बीजेपी का मुख्यमंत्री कैसे बनेगा, जबकि वह सरकार बनाने का दावा भी पेश नहीं कर रही है.''


इससे पहले प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्यपाल को बताया कि उसके पास अकेले दम पर बहुमत नहीं है. इस कारण उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी.


चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ''जनादेश होने के बावजूद शिवसेना ने साथ में सरकार बनाने में अनिच्छा जाहिर की. ऐसे में हम सरकार नहीं बनाएंगे. यही राज्यपाल को बताने आए थे. शिवसेना यदि जनादेश का अपमान करके कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाना चाहती है तो उन्हें बधाई.''


बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राज्य में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. बीजेपी के पास 105 विधायक हैं जबकि शिवसेना के 56 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं. एनसीपी के पास 54 जबकि कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं.


महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से किया इनकार, राज्यपाल से कहा- हमारे पास नंबर नहीं


Maharashtra: कैसे बनेगी सरकार ? Congress की क्या रणनीति है ?