Rahul Gandhi Remarks Expunged Row: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने राहुल गांधी के शब्दों को संसद (Parliament) के रिकॉर्ड से हटाए जाने के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा है. नाना पटोले ने पीएम मोदी की भाषा पर भी तीखा तंज कसा है और कहा है कि उन्हें जवाब देना होगा कि किसके चौकीदार हैं. 


कांग्रेस नेता नाना पटोले ने पीए मोदी खिलाफ अपने तीखे बयान में कहा, ''लोकसभा में राहुल गांधी की ओर से उठाए गए सभी प्रश्नों को हटा दिया गया. आपको पीएम मोदी का भाषण देखना चाहिए. वह ऐसे बोले जैसे 'पान की टपरी' पर हों.'' नाना पटोले ने कहा है कि पीएम मोदी को जवाब तो देना ही होगा कि वह अडानी के चौकीदार हैं या 140 करोड़ लोगों के?


ये है सदन की कार्यवाही से शब्दों को हटाने का विवाद


बता दें कि हाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने मंगलवार (7 फरवरी) को और महुआ मोइत्रा ने बुधवार (8 फरवरी) को सदन में भाषण दिया था. राहुल ने कारोबारी गौतम अडानी और मोदी सरकार के कथित संबंधों को लेकर निशाना साधा था तो महुआ मोइत्रा पर आरोप लगा कि उन्होंने सदन में अपशब्द का इस्तेमाल किया. हंगामा होने पर राहुल और मोइत्रा के भाषण के अंशों को संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया गया. इसके बाद से मामले को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है. 


संसदीय शब्दों की बुकलेट हर वर्ष होती है अपडेट


वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मीडिया से स्पष्ट किया था कि सदन को उसके लिए निर्धारित संसदीय भाषा के आधार पर चलना होता है. संसदीय शब्दों की बुकलेट हर वर्ष अपडेट होती है. नेताओं के भाषणों के अंशों के हटाने का फैसला अध्यक्ष के निर्देश पर ही लिया गया और इसमें सरकार का कोई दखल नहीं है.


कांग्रेस लोकसभा स्पीकर से कर चुकी है पुनर्विचार का आग्रह


वहीं, गुरुवार (9 फरवरी) को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर आग्रह किया कि देश के व्यापक हित को देखते हुए राहुल गांधी की कई टिप्पणियों को हटाने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाए और उन्हें फिर से कार्यवाही का हिस्सा बनाया जाए. 


यह भी पढ़ें- Telangana: 'पीएम मोदी जैसे चाय बेचते थे वैसे ही...', तेलंगाना के मंत्री ने PM पर किया कटाक्ष