मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रह चुके राधाकृष्ण विखे पाटिल ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के अध्यक्ष को सौंपा. सूत्रों के मुताबिक, पाटिल जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. विखे पाटिल के बेटे सुजय लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. बीजेपी ने उन्हें अहमदनगर सीट से टिकट दिया और वे जीत गए.
आज विधायक पद छोड़ने के बाद उन्होंने कहा, ''मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था. मुझे हाईकमान पर संदेह नहीं है, उन्होंने मुझे विपक्ष का नेता बनाकर मुझे मौका दिया था. मैंने अच्छा काम करने की कोशिश की लेकिन स्थिति ने मुझे इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया.''
विखे पाटिल के साथ कांग्रेस से निष्कासित विधायक अब्दुल सत्तार भी मौजूद थे. उन्होंने दावा किया, ''8 से 10 कांग्रेस विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व के साथ निराशा और उनके कामकाज का तरीका हमारे फैसले के पीछे का कारण है. राज्य नेतृत्व यहां पार्टी को नष्ट कर रहा है.''
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, एनसीपी ने चार और कांग्रेस, एआईएमआईएम और निर्दलीय ने एक एक सीट जीती है. सूबे में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होंगे.