मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कुछ ही हफ्ते बाकी रह गए हैं. इस बीच राज्य के सीनियर कांग्रेस नेता संजय निरूपम नाराज हो गए है. उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा है कि उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वे चुनाव प्रचार में शामिल नहीं होंगे. दरअसल उनकी नाराजगी टिकट बंटवारे को लेकर है.
संजय निरूपम विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को एक नाम का सिफारिश की थी लेकिन उसे रिजेक्ट कर दिया गया. इसी बात को लेकर वे बेहद नाराज हो गए और उन्होंने फैसला कर लिया कि वे चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेंगे. कांग्रेस नेता ने ये साफ कर दिया है कि ये उनका अंतिम फैसला है.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ''ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी अब मेरी सेवा नहीं चाहती है. मैंने विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई में एक नाम की सिफारिश की थी. सुना है कि उसे भी रिजेक्ट कर दिया गया है. जैसा कि मैंने पहले ही नेतृत्व को बता दिया कि ऐसे माहौल में मैं चुनाव प्रचार में भाग नहीं लूंगा. ये मेरा अंतिम फैसला है.''
वहीं ट्विटर पर एक रिप्लाई में उन्होंने कहा, ''मुझे उम्मीद है कि अभी पार्टी को गुड बाय कहने का अभी समय नहीं आया है. लेकिन जिस तरह से नेतृत्व मेरे साथ व्यवहार कर रही है, ये ज्यादा दूर नहीं लगता है.''
बता दें कि महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. गठबंधन में समाजवादी पार्टी भी शामिल है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी तक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है.
यह भी देखें