एक्सप्लोरर
Advertisement
संजय निरूपम के खिलाफ हुए मुंबई कांग्रेस के कई बड़े नेता, पद से हटाने की मांग की
मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह और नसीम खान ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली में मुलाकात कर पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरूपम को पद से हटाने की मांग की.
मुंबई: कांग्रेस नेता कृपाशंकर सिंह और नसीम खान ने गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नई दिल्ली में मुलाकात के दौरान पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख संजय निरूपम को पद से हटाने की मांग की.
इन दोनों नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को मुंबई कांग्रेस का प्रमुख बनाने पर जोर दिया. सूत्रों के मुताबिक कृपाशंकर सिंह और नसीम खान ने निरूपम के ‘एकपक्षीय’ काम करने के रवैये पर चिंता जताई.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा सांसद मिलिंद देवड़ा ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की मुंबई इकाई में जो कुछ भी हो रहा है, उससे वह ‘निराश’ हैं. देवड़ा ने यह भी कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने पर फिर से विचार करेंगे और यदि मौजूदा स्थिति कायम रही तो वह राजनीति में नहीं रहना चाहेंगे.
देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस की मुंबई इकाई गुटबाजी का मैदान नहीं बन सकती, जिसमें (पार्टी के) एक नेता को दूसरे नेता से भिड़ाया जाए. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के अंदरूनी मामलों पर सार्वजनिक तौर पर चर्चा नहीं करना चाहते थे.
एक हालिया इंटरव्यू में की गई टिप्पणियों ने उन्हें चर्चा करने पर बाध्य कर दिया. उन्होंने कहा कि वह मुंबई कांग्रेस को शहर की विविधता का प्रतीक बनाए रखने को लेकर अपनी ठोस प्रतिबद्धता दोहराएं. देवड़ा ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में लोगों को साथ लाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान गुर्जर आंदोलन: 7 ट्रेन डायवर्ट और एक रद्द, 5 फीसदी कोटे की 14 सालों से कर रहे हैं मांग
देखें वीडियो-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion