Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं की दिल्ली में बैठक, शरद पवार की पार्टी में टूट के बीच क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी?
Maharashtra Congress Meeting: महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने जनादेश पर हमला किया है.
Congress Meeting: पूर्व सीएम शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में अजित पवार के नेतृत्व में हुई बगावत के बाद से महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ गया है. इसी बीच मंगलवार (11 जुलाई) को कांग्रेस ने दिल्ली में बैठक की.
मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले, पार्टी के राज्य प्रभारी एचके पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाणऔर वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.
मल्लिकार्जुन खरगे क्या बोले?
बैठक की तस्वीर साझा करते हुए खरगे ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी ने अपनी वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करके महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी इस राजनीतिक जालसाज़ी का बराबर जवाब देगी. महाराष्ट्र की जनता बीजेपी द्वारा किए जनादेश पर लगातार हमलों का कड़ा राजनीतिक उत्तर देगी.''
उन्होंने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्त्ता, महाराष्ट्र की जनता को उसकी अपनी सरकार वापस दिलाएंगे. हम महाराष्ट्र की जनता के मन में अपनी जगह हमेशा से बनाए हुए हैं. महाराष्ट्र और कांग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को हम और मज़बूत करेंगे.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ है. यहां पार्टी को मजबूत करना है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई. महाराष्ट्र में हमारा ध्यान कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने और लोगों की आवाज उठाने पर केंद्रित है. हम मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि वहां की सत्ता पर बैठी जनविरोधी सरकार की हार हो.''
मीटिंग में क्या चर्चा हुई?
बैठक के बाद कांग्रेस नेता नाना पटोले ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी क्योंकि हमारी मौजदूगी बड़े पैमाने पर है. इसे आज लोगों ने भी मान लिया है.
वहीं पार्टी के नेता बालासाहेब थोराट ने एएनआई से कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक में चर्चा हुई. विपक्ष के नेता (एलओपी) पर बात होने को लेक उन्होंने कहा कि मीटिंग में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई.
बता दें कि हाल ही में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने आठ अन्य विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ले ली. उन्होंने पार्टी के नाम और इसके चुनाव निशान घड़ी पर अपना दावा पेश कर दिया. अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में डिप्टी सीएम बने हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: 'मैंने किसी का घर नहीं तोड़ा', उद्धव ठाकरे का बीजेपी को सीधा जवाब, इस मुद्दे पर कसा तंज