Zeeshan Siddiqui on Rahul Gandhi: मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद विधायक जीशान सिद्दीकी ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' का हवाला देते हुए उनके बेहद करीबी नेताओं पर भी हमला बोला है. जीशान ने उनके 'करीबी नेताओं' पर 'बॉडी शेमिंग' के गंभीर आरोप लगाए हैं.
जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जिक्र करते हुए कहा कि वो मेरे पिता के समान हैं, लेकिन पार्टी में उनके हाथ बंधे हुए हैं. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी अच्छे नेता हो सकते हैं, वो अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन शायद उनकी टीम ने पार्टी को खत्म करने की सुपारी ले रखी है.
'राहुल गांधी के करीबियों को बात करने का सलीका नहीं'
मुंबई यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि गोवा, बिहार कहीं भीं चले जाएं, राहुल गांधी के आसपास और उनके करीबी लोग पार्टी वर्करों और पदाधिकारियों के साथ बेहद ही असभ्य तरीके से पेश आते हैं. उनको अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से बात करने का सलीका तक नहीं आता है. जीशान ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के साथ जब वो मुंबई में उनकी यात्रा के साथ चल रहे थे तो कांग्रेस पूर्व प्रमुख के करीबी लोगों ने उनकी 'बॉडी शेमिंग' की.
'पहले 10 किलो वजन कम करो फिर राहुल से मिलाएंगे'
पूर्व कांग्रेस नेता जीशान ने कहा, 'मैं, मुंबई यूथ कांग्रेस और पार्टी विधायक के नाते मुंबई में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुआ था, लेकिन उनके एक करीबी ने उस समय मुझसे यहां तक कह दिया था, ''पहले 10 किलो वजन कम करो फिर राहुल गांधी से मिलाएंगे.''
उधर, जीशान सिद्दीकी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बारे में उनको कोई अधिकृत पत्र फोन सूचना या ईमेल नहीं प्राप्त नहीं हुआ है. उनको जो भी जानकारी प्राप्त हुई वो सब सोशल मीडिया के जरिये और पत्रकारों के माध्यम से हासिल हुई. उन्होंने कहा था कि यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में वो सबसे ज्यादा वोटों से जीतने वालों में रहे हैं. उनके साथ जो किया गया है वो सरासर अन्याय है. मुंबई यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मुझे 90 फीसदी वोट से जीत हासिल हुई थी.
यह भी पढ़ें: तलाकशुदा महिला को किन परिस्थितियों में पति से मिलता है गुजारा भत्ता, भारत में कौन-कौन से कानून?