नागपुर: कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन ने बुधवार को नागपुर में जिला परिषद चुनाव में बड़ी कामयाबी हासिल की है. कांग्रेस-एनसीपी गठबंदन ने जिले के 58 सीटों में से 40 सीटें जीत ली और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जिला परिषद से हटा दिया. यहां हुए चुनाव में कांग्रेस ने 31 सीटें जीती जबकि एनसीपी ने 10 सीटों पर कब्जा जमाया.
नागपुर और पांच अन्य जिला परिषद के लिए चुनाव मंगलवार को हुए थे और परिणाम बुधवार को घोषित किये गए. नागपुर में बीजेपी ने 15 सीटें जबकि शिवसेना को एक सीट मिली. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली.
इस चुनाव की खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पैतृक गांव नागपुर जिले के धापेवाडा में जिला परिषद सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे ने धापेवाडा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मारुति सोमकुवर पर जीत दर्ज की.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे को 9444 वोट मिले जबकि बीजेपी के उम्मीदवार मारुति सोमकुवर को 5501 वोट मिले.
पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस ने 57 सीटें, एनसीपी ने 21, बीजेपी ने 25, शिवसेना ने सात और निर्दलीयों ने चार सीटों पर जीत दर्ज की.
निर्भया कांड : तिहाड़ ने यूपी जेल मुख्यालय को दोबारा चिट्ठी भेजी, पहली पसंद 'पवन जल्लाद'