महाराष्ट्र: चुनाव एलान से एक हफ्ते पहले लिए फैसलों के खिलाफ लोकायुक्त के पास पहुंची कांग्रेस
कांग्रेस आशंका जता रही है कि वेबसाइट बंद होने के चलते सरकारी निर्णयों को बैक डेट में दिखाया जा सकता है. कांग्रेस का आरोप है जो काम 5 साल में नहीं हुए 1 हफ्ते में निर्णय लेकर कर दिए गए आर्थिक गड़बड़ियां की गईं.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है आचार संहिता भी लग गई है. आचार संहिता के लगने से एक हफ्ते पहले तक महाराष्ट्र सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं उन फैसलों में कांग्रेस ने गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए लोकायुक्त को जांच के लिए पत्र लिख दिया है. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की वेबसाइट भी दो दिन बन्द रही जिस से बैकडेट में डालकर आर्थिक गड़बड़ियों को अंजाम दिया जाएगा.
महाराष्ट्र कांग्रेस ने महाराष्ट्र की बीजेपी शिवसेना सरकार पर आचार संहिता से 1 हफ्ते पहले 16 से 21 सितंबर के बीच लिए फैसलों पर आर्थिक गड़बड़ियों का संगीन आरोप लगाया है. महाराष्ट्र कांग्रेस का कहना है कि राज्य भ्रष्टाचार का केंद्र बन गया है. कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि राजनीतिक और आर्थिक स्वार्थ के लिए एक हफ्ते में ऐसे फैसले लिए गए जिससे पार्टी और कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाया जा सके.
कांग्रेस का आरोप है जो काम 5 साल में नहीं हुए 1 हफ्ते में निर्णय लेकर कर दिए गए आर्थिक गड़बड़ियां की गईं. सरकार की वेबसाइट भी पिछले 2 दिन बंद रही, कांग्रेस आशंका जता रही है कि वेबसाइट बंद होने के चलते सरकारी निर्णयों को बैक डेट में दिखाया जा सकता है.
इन सब मामलों को उठाते हुए कांग्रेस लोकायुक्त के पास पहुंच गई है और उन से मांग कर रही है कि आचार संहिता लागू होने के बाद के निर्णय वेबसाइट पर डालने की मनाही हो और गड़बड़ियां होने पर उन्हें रद्द किया जाए. कांग्रेस के इन संगीन आरोपों पर बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्र काल पार्टी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो आरोपों को सिद्ध करके दिखाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
