मुंबई: चीन के वुहान से जन्मा कोरोना वायरस आज विश्व भर के लिए एक संकट बन कर उभरा है. वहीं इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी महामारी घोषित कर दिया है. इस महामारी के फैलने के डर से देश सहित महाराष्ट्र सरकार ने सभी सार्वजनिक जगहों को बंद रखने का एलान किया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से औपचारिक तौर पर सावधानी बरतने को कहा गया है. मुंबई में मौजूद मॉल और रेस्टोरेंट के साथ कुछ सर्वनाजिक जगहों पर एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंची और जमीनी स्तर पर सुरक्षा को लेकर पड़ताल की.
सुरक्षा की पड़ताल करने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम सबसे पहले मुंबई के कुछ मॉल्स पहुंची. लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 मार्च से सभी स्कूल, कॉलेज बंद रखने के दिये गए निर्देश के चलते मॉल बंद मिले. अमूमन मॉल्स में जो भीड़ दिखाई देती थी वो कोरोना के डर से इस बार बिल्कुल नहीं दिखी. मुंबई में मॉल को बंद रखा गया. मॉल प्रशासन द्वारा गेट पर बकायदा नोटिस लगाया गया. साथ ही संक्रमण से बचने के लिए मॉल के बाहर हेल्थ नोटिस भी लगाया गया. किंतु मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों को मॉल बंद होने की जानकारी नहीं दी गई थी. सूचना ना मिलने के चलते कर्मचारी मॉल के बाहर से वापस लौटे.
वहीं ऐसे ही गश्त लगाते हुए एबीपी न्यूज़ की टीम अपनी दूसरी पड़ताल के लिए मुंबई के ओशिवारा स्तिथ श्रीजी होटल पहुंची. पड़ताल होटल में साफ सफाई को लेकर थी. क्या होटल मालिक अपने ग्राहकों के स्वस्थ रखने के नाम पर उनके साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रहे. साफ सफाई को लेकर विशेष सावधानी बरत रहे हैं या नहीं. होटल में पहुंचने पर पता चला कि कर्मचारी अपने मालिक के आदेश का सख्ती से पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाकर काम कर रहे थे. यहां तक रसोई में कुक भी चेहरे पर मास्क पहन कर काम कर रहा था.
संक्रमण के डर के कारण लोग अपने घरों से कम ही बाहर निकल रहे हैं. आम तौर पर मुंबई की सड़कों पर जो भीड़ नजर आती थी वह नहीं दिखाई दी. मुंबई की सबसे प्रसिद्ध जगह बैंड स्टैंड जहां संडे को पैर रखने की जगह नहीं होती है. आज वो एक दम वीरान नजर आया. एक तरफ जहां आज कोविड-19 के डर से मॉल बंद रखे गए वहीं बिग बाजार ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी. मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में सभी बिग बाजार के आउटलेट खुले दिखे. बिग बाजार में लोगों की भीड़ नजर आई. जहां लोग अपने जरूरत का सामान खरीद रहे थे.
ये भी पढ़ें-
शिखर सम्मेलन: सीएम योगी बोले- पोस्टर वाले दंगाई मानवता के दुश्मन, इस वायरस से भी सावधान रहें लोग