मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. रात के करीब 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 51,751 मामले आए हैं और 258 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. इससे पहले रविवार को रिकॉर्ड 63,294 नए मामले आए थे और 349 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.
महाराष्ट्र में अब तक 34,58,996 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 58,245 मरीजों की मौत हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज ही टालने का फैसला लिया गया. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आज कहा कि कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं मई के अंत तक आयोजित की जाएंगी. 10 वीं कक्षा की परीक्षाएं जून में होंगी. उन्होंने कहा कि हम CBSE, ICSE और IB से अनुरोध करेंगे कि वे अपनी परीक्षा की तारीखों पर पुनर्विचार करें.
केंद्र की रिपोर्ट
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में समन्वय के लिए महाराष्ट्र भेजे गए केंद्रीय दल ने कहा है कि सतारा, सांगली और औरंगाबाद जिले में रोकथाम उपाय मानक से कम हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि दल ने पाया है कि नियंत्रण के लिए संतोषजनक कदम नहीं उठाए जा रहे और निगरानी उपायों में कमी भी देखने को मिली.
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘कम कार्यबल के कारण बुलढाना, सतारा, औरंगाबाद और नांदेड़ में निगरानी और संपर्क में आए लोगों का पता लगाने का काम भी मानक से कम है.''
दिल्ली में आज आए रिकॉर्ड 11,491 कोरोना के नए मामले, 72 मरीजों की मौत