मुंबई: महाराष्‍ट्र में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है. बीते दिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10,216 नए मामले सामने आए हैं. पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में महामारी के मामलों की कुल संख्या अब 21 लाख 98 हजार 399 हो गई है.


राज्य में 17 अक्टूबर 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले आए हैं. इससे पहले राज्य में 17 अक्टूबर को 10,259 मामले आए थे. शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 6,467 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 20,55,951 लोग ठीक हो चुके हैं.


मुंबई में आए 1174 नए केस
मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,174 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 31 हजार 020 पर पहुंच गई है. जबकि, इस महामारी से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,495 पर पहुंच गई. पुणे शहर में 849 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 13 हजार 38 हो गई है. पुणे में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,587 हो गई है.


नागपुर में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर नागपुर नगर निगम (एनएमसी) ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतिष्ठानों पर लागू पाबंदियों को शुक्रवार को 14 मार्च तक बढ़ा दिया. नगर आयुक्त राधाकृष्णन बी ने इस आशय की एक अधिसूचना जारी की. आदेश के अनुसार, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग कक्षाएं, साप्ताहिक बाजार और स्विमिंग पूल 14 मार्च तक बंद रहेंगे और उस समय तक किसी भी खेल के आयोजन की अनुमति नहीं होगी.


ये भी पढ़ें-
West Bengal Election: TMC की लिस्ट में 114 नए चेहरे, ममता बोलीं- सबसे 'आसान चुनाव'


Farmers Protest: आंदोलन के 100 दिन पूरे, आज 5 घंटे के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे जाम करेंगे किसान