एक्सप्लोरर
Advertisement
महाराष्ट्र: कोरोना पॉजिटिव मां ने दिया बच्ची को जन्म, नजरों से दूर रखी गई बेटी का वीडियो कॉल पर हुआ दीदार
दुनियाभर में कोविड-19 पर हाहाकार के बीच भारत में कोरोना पॉजिटिव एक मां की ममता सामने आ गई. कोरोना से पीड़ित महिला ने एक स्वस्थ बेबी को जन्म दिया, लेकिन उसे देखने के लिए तरस गई.
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के डर से देश-दुनिया में कई लोग अपने करीबियों से भी दूर हो गए हैं. चाहकर भी अपने करीबियों के पास नहीं जा सकते. वहीं, भारत में कोरोना संक्रमण के बीच एक मां की ममता आ गई. महाराष्ट्र के औरंगाबाद सिविल अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव मां ने अपने बच्चे को जन्म तो दे दिया, लेकिन उसे एक झलक देखने और बात के लिए तरस गई. मां का कोरोना से संक्रमित होने के कारण डॉक्टरों ने न्यू बॉर्न बेबी को अस्पताल के अलग वार्ड में रखा है. ऐसे में संक्रमित महिला ने वीडियो कॉल पर अपनी बेटी से बात की.
औरंगाबाद सिविल अस्पताल के सर्जन डॉ सुंदर कुलकर्णी ने बताया, सिजेरियन सेक्शन के जरिए 18 अप्रैल को बेबी का जन्म हुआ था. लेकिन मां को कोरोना होने के कारण बच्ची को उससे अलग कर दिया गया. महिला को कोरोना वार्ड में एडमिट है जबकि बच्ची सामान्य वार्ड में है. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है, जांच में वो कोरोना निगेटिव पाई गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश में ये दूसरी घटना है, जब किसी कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया. वहीं चीन, लंदन, ऑस्ट्रेलिया और मुंबई के बाद दुनिया की पांचवीं घटना है.
महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना संक्रमण से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है. इसके अलावा दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्य प्रदेश भी वायरस की चपेट में बुरी तरह आ चुके हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में 6430 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, वहीं 283 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 840 लोग इस बीमारी को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. भारत में अब तक कोरोना संक्रमित 718 लोगों की मौत हुई है. कुल 17610 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, गुरुवार सुबह नौ बजे तक देश में कोरोना के कुल 5,00,542 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. आईसीएमआर ने कहा कि कुल 4,85,172 व्यक्तियों के परीक्षण किए गए हैं, जिनमें से गुरुवार सुबह तक 21,797 नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस बीच, देश में रैपिड टेस्टिंग को रोका गया है. आईसीएमआर ने राज्यों से कहा कि चीनी किट में खामियां हो सकती हैं, इसलिए अभी रैपिड टेस्ट रोके जाएं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion