महाराष्ट्र: उपमुख्यमंत्री अजित पवार के कार्यक्रम में टूटा कोरोना प्रोटोकॉल, बीजेपी ने पूछा- क्या CM कार्रवाई करेंगे?
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए. राज्य में कल 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई.
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. चुनौती ये है कि बढ़ते संक्रमण को कैसे रोका जाए, सरकार पर जिम्मेदारी है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाए. लेकिन जो सरकार में बैठे हैं वही नियमों की धज्जियां उड़ाने लगें तो कोरोना से कौन बचाएगा. दरअसल महाराष्ट्र के पंढरपुर में एनसीपी के एक स्थानीय नेता की एंट्री को लेकर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं.
मंच पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और दूसरे नेताओं के साथ बैठे थे. हॉल में भीड़ खचाखच भरी हुई थी, न दो गज की दूरी थी और न ही सबके चेहरे पर मास्क लगा हुआ था.
पार्टी प्रवेश के कार्यक्रम में हुई भीड़ की तस्वीरें देखने के बाद अब बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से सवाल पूछते हुए कहा है कि क्या उपमुख्यमंत्री पर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर कोई कार्रवाई करेंगे उद्धव ठाकरे?
मुंबई में लगातार दूसरे दिन कोविड-19 के 10,000 से ज्यादा मामले मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,428 मामले सामने आए और 23 और लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,760 और मृतक संख्या 11,851 पर पहुंच गई है. यह लगातार दूसरा दिन है जब शहर में संक्रमण के 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इस महीने में यह तीसरी बार है जब मामले 10 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए. पिछले एक दिन में कोविड-19 से 322 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,652 पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना विस्फोट: 24 घंटे में पहली बार सवा लाख से ज्यादा केस, अबतक 9 करोड़ कोविड टीके लगे दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान किसे-किसे छूट, कैसे बनेगा बनेगा ई पास, जानें सबकुछ