Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 2,186 नए मामले सामने आये और तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,19,391 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,026 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में इस समय 15,525 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. 


पुणे के बीजे मेडिकल कॉलेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के उपस्वरूप बीए.4 का एक, बीए.5 के 18 और बीए.2.75 के 17 मामले सामने आए. ये सभी मामले पुणे में सामने आए हैं. राज्य में बीए.4 और 5 के कुल 132 मामले हो गए हैं. इनमें से पुणे में 84, मुंबई में 33, नागपुर, पालघर और ठाणे में 4-4 और रायगढ़ में 3 हैं. 


बढ़ रहे नए वेरिएंट के मामले


वहीं राज्य में बीए.2.75 के कुल 57 मामले हैं. इनमें से पुणे में 37, नागपुर में 14, अकोला में 4, ठाणे और यवतमाल में एक-एक केस है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में 2,179 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है. अब तक राज्य में कुल 78,55,840 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोविड-19 की दैनिक संक्रमण दर 5.86 प्रतिशत और ठीक होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 97.96 प्रतिशत और 1.84 प्रतिशत है. 


मरने वालों की संख्या बढ़ी


बता दें कि, महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना वायरस (Maharashtra Corona Update) के 2382 नए मामले सामने आए थे जबकि 2853 लोग ठीक हुए थे. राज्य में बीते दिन 8 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई थी. महाराष्ट्र (Maharashtra) में जुलाई में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में तो कमी आई है, लेकिन मरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. 


ये भी पढ़ें- 


Vaccination: भारत ने ऐसे तय किया 200 करोड़ वैक्सीनेशन का सफर, जानें कितने दिन में छुआ ये ऐतिहासिक आंकड़ा


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 505 नए केस, दुर्ग बना हॉटस्पॉट