मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना कहर बनकर वहां के लोगों पर टूट रहा है. यहां पर गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 67 हजार 13 नए मामले सामने आए जबकि कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, अब तक राज्य में कुल 40 लाक 94 हजार 840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के 68 हजार 631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है. राज्य में बुधवार को 67,468 मामले आए थे. अधिकारी ने बताया कि 568 लोगों की मौत में से 309 लोगों की मौत पिछले 48 घंटों में हुई है जबकि 158 लोगों की मौत पिछले सप्ताह हुई है, बाकी बचे लोगों की मौत दो सप्ताह पहले की है.
राज्य में आज 62,298 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, अभी तक कुल 33,30,747 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्सा बढ़कर 6,99,858 हो गयी है.
प्रांतीय राजधानी मुंबई में 7,367 नए मामले आए हैं और संक्रमण से और 75 लोगों की मौत हुई है. शहर में अभी तक कुल 6,09,080 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 12,583 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ें : दो थप्पड़ खाओगे...ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने की शिकायत की तो मंत्री ने दी धमकी