मुंबई: महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8308 नए मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में इसके कुल केस बढ़कर 2 लाख 92 हजार 589 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब राज्य में एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आए हैं.


गुरुवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 8641 नए मामने सामने आये थे जबकि 11 जुलाई को 8139 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11 हजार 452 हो गई.


विभाग ने कहा कि दिन में कुल 2217 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 60 हजार 357 हो गई. राज्य में फिलहाल 1 लाख 20 हजार 780 एक्टिव केस हैं. अभी तक राज्य में 14 लाख 84 हजार 630 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है.


धारावी में दस नए मामले


वहीं मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2438 हो गयी है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने इसकी जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि धारावी में अभी 102 लोगों का इलाज चल रहा है और 2087 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.


स्थानीय निकाय ने हालांकि पिछले महीने से यहां झुग्गी बस्ती में होने वाली मौत का आंकड़ा देना बंद कर दिया है. दादर और माहिम इलाकों में शुक्रवार को क्रमश: 43 और 14 नए मामले सामने आये हैं. इन इलाकों में धारावी की झुग्गियां भी हैं. ये इलाके जी उत्तर वार्ड में आता है जहां अबतक कोविड—19 के 5257 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 2438 धारावी में हैं.


Coronavirus: मुंबई में शुरू हुआ सेरो सर्वेक्षण, पीएम मोदी भी दे रहे हैं इस पर जोर