मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले शनिवार को तीन लाख के आंकड़े को पार कर गए. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8348 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख 937 हो गई है. इसमें से 1 लाख 65 हजार 663 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 144 लोगों की मौत हुई है. इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हजार 596 हो गई है. वहीं शनिवार को इलाज के बाद 5307 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
चौथी बार एक दिन में आठ हजार से अधिक मामले
ये चौथी बार है जब महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना संक्रमण के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को 8308 नए केस आए थे. गुरुवार को राज्य में एक दिन में सबसे अधिक 8641 नए मामने सामने आये थे जबकि 11 जुलाई को 8139 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे.
सिर्फ मुंबई में कोरोना के मामले एक लाख के पार
वहीं राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1199 नए केस दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में शहर में इस वायरस की वजह से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में अब तक कोरोना के एक लाख 178 मामले सामने आ चुके हैं. शहर में एक्टिव केस की संख्या 24039 है और 5647 लोगों की मौत हो चुकी है.
धारावी में कोरोना के छह नए केस
मुंबई के धारावी क्षेत्र में शनिवार को कोरोना वायरस के छह नये मामले सामने आये. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एशिया के सबसे बड़े झुग्गी क्षेत्र धारावी में अब इस महामारी के मामलों की संख्या 2,444 हो गई है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी में अभी कोविड-19 के केवल 107 मरीजों का इलाज चल रहा है. इस क्षेत्र में लगभग 6.5 लाख लोग रहते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने धारावी में महामारी को नियंत्रित करने में नगर निकाय अधिकारियों की सफलता का हाल में जिक्र किया था.
भारत में कोरोना के मामले बीच सितंबर में चरम पर पहुंच सकते हैं- विशेषज्ञ