मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. रविवार को 30,535 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे, जो कि अब तक के दैनिक मामलों में सबसे ज्यादा है. शनिवार को 27,126 लोग संक्रमित हुए थे.


स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब साढ़े आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24645 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इतने ही समय में 58 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 25,04,327 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 53,457 लोगों की मौत हुई है.






केवल मुंबई में आज 3,262 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जो कि महामारी शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में अब तक 3,65,937 लोग संक्रमित हुए हैं और 11,596 लोगों की मौत हुई है.


लॉकडाउन के संकेत


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि लोगों को कोरोना से संबंधित गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि राज्य को दूसरे लॉकडाउन से बचना है तो सुरक्षा नियमों को पालन करना होगा. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मत है कि कुछ शहरों में यदि कोविड-19 के नये मामले बढ़ते रहते हैं तो लॉकडाउन लगाना जरूरी हो सकता है.


मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि यदि अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य में रोजाना मामले 25000-30000 के बीच रहते हैं तो हमें कुछ कड़े कदम उठाने होंगे. उनका विचार था कि यदि आंकड़े बढ़ते रहेंगे तो हमें कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाना होगा.’’


महिला सांसद का दावा- शिवसेना के MP ने धमकी देते हुए कहा 'तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है मैं...'