मुंबई: महाराष्ट्र समेत छह राज्यों में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब सात बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 15 हज़ार 817 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इतने ही समय में 56 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि गुरुवार को 14 हज़ार 317 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.


महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जिलों में पाबंदियां लगाई गईं हैं. आज पुणे जिले में जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही होटलों और रेस्तरांओं को खुला रखने के समय में भी कटौती की गई है.


पूरे राज्यभर के 36 जिलों में से तकरीबन 10 से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में हैं, जिसमें 8 जिलों में कर्फ्यू, लॉकडाउन और कड़े प्रतिबंध प्रशासन द्वारा लगाए गए हैं.


1) पुणे
पुणे में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. पुणे में हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है की 14 मार्च को होने वाली एमपीएससी. आयोग की परीक्षा अब 21 मार्च को कर दी गई है. पुणे में जिला प्रशासन ने सभी मॉल्स, होटल, सिनेमा हॉल को सुबह 10 बजे तक ही खोले जाने की मंजूरी दी है.


- होटल और रेस्तरा से ऑनलाइन होम डीलीवेरी भी रात 11 बजे तक ही की जा सकेगी.
- पुणे शहर में अगले आदेश तक तमाम गार्डन, मैदान बंद रहेंगे.
- शादी और अंतिम संस्कार के लिए भी सिर्फ 50 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी.
- पुणे शहर के सभी स्कूल 21 मार्च तक बंद रहेंगे.
- नियम तोड़ने वालों, मास्क नहीं पहनने वालों पर क्रिमिनल एक्शन लिया जाएगा.


2) अमरावती
अमरावती में भी प्रशासन ने कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं. स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
- शादी-ब्याह में सिर्फ 50 लोगों को मंजूरी.
- सभी बाजार, सार्वजनिक जगह, साप्ताहिक बाजार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगे.
- सिर्फ बेहद ज़रूरी सेवाओं को 24 घंटे मंजूरी दी गई है, वो भी नियमों के तहत.


3) अहमदनगर
- अहमदनगर जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है.
- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बिना कारण और बिना इमरजेंसी किसी को घर से बाहर निकलने की मंजूरी नहीं.
- सभी दुकानें सुबह 9 से रात 9 बजे तक ही खुली रहेंगी.
- शादी ब्याह में सिर्फ 50 लोगों को ही मंजूरी दी गई है.
- स्कूल कॉलेज सब बंद रहेंगे.


4)जलगांव
जलगांव में 3 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. यह सोमवार सुबह तक है.
- 12 मार्च से 14 मार्च तक शहर मैं लॉकडाउन लगाया गया है.
- सभी बाजार, स्कूल, कॉलेज बंद.
- जनता कर्फ्यू भी इलाकों में लगाया गया है.


5)परभणी
परभणी जिले में भी आज रात 12 बजे से लॉकडाउन लगाया जा रहा है.
यह लॉकडाऊन सोमवार यानी 15 मार्च की सुबह 6 बजे तक रहेगा.
-सभी बाजार, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.


6) नांदेड़
नांदेड़ जिले में आंशिक लॉकडाउन. इस दौरान यहां स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
- सभी बाजार, दुकानें सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक ही खुलेंगी.
- शादी ब्याह में सिर्फ 50 लोगों को ही अनुमति.
- साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.
- आज रात 12 बजे से सोमवार 15 मार्च तक आंशिक लॉकडाउन के नियमों का होगा पालन.


7)औरंगाबाद
औरंगाबाद जिले में भी आंशिक लॉकडाउन.
- 11 मार्च से शुरू हुआ आंशिक लॉकडाउन 17 मार्च तक चलेगा.
- सभी मंडियां, बाजार, होटल बंद रहेंगे.
- स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे.
- सभी प्रार्थना स्थल, घृसणेश्वर ज्योतिर्लिंग बंद रहेंगे.
- अजंता-एलोरा पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.
- रविवार को कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.


8) अकोला
अकोला जिले में भी आज रात लॉकडाउन लगाया गया है.
- जिले के सभी स्कूल, कॉलेज बंद.
- आज रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन.
- बाजार, सिनेमा हॉल, होटल भी बंद.
- साप्ताहिक हाट बंद, प्रयटन स्थल बंद.
- सिर्फ ज़रूरी सेवाएं रहेंगी चालू.


9) नवी मुंबई
- नवी मुंबई शहर के पनवेल म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की क्षेत्र में आज रात से नाइट कर्फ्यू लागू होगा.
- अगले दस दिनों तक यानी 22 मार्च तक यह नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
- रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लोग सड़कों पर नहीं घूम सकेंगे.
- बहुत जरूरी हो तभी आम लोग घर से बाहर जा सकते हैं. नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश.
- सभी स्कुल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे.
- शादी का आयोजन करने के लिए पुलिस से NOC लेना अनिवार्य.
- पनवेल के आइसोलेशन सेंटर्स को दोबारा खोला जाएगा.
- पनवेल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कई गुना बढ़ोत्तरी हुई.
- पनवेल में फरवरी महीने तक एक्टीव कोरोना मामले सिर्फ 250 थे, जो मार्च में बढ़कर 787 हो गए.


10) मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देश के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. मुंबई में एक बार फिर तेजी से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं तो कुछ इजाजतों पर रोक लगाई जा सकती है. मुंबई में रैली, मोर्चा, यात्रा, सामाजिक कार्यक्रम पर रोक है.