नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 हज़ार 369 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 16 लाख 83 हज़ार 775 तक पहुंच गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि संक्रमण के कारण 113 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 44 हज़ार के पार पहुंच गई है. राज्य में अब मृतकों की संख्या 44 हज़ार 24 है.


इस दौरान कुल 3 हज़ार 726 मरीज ठीक हुए, जिससे एक्टिव मरीजों यानी जो अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं उनकी संख्या घटकर 1 लाख 25 हज़ार 109 रह गई. राज्य में अब ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 15 लाख 14 हज़ार 79 तक पहुंच गई है. अब तक महाराष्ट्र में 90 लाख 24 हज़ार 871 लोगों की जांच हो चुकी है.


मुंबई में आए 9 सौ से ज्यादा केस
मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान 908 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 58 हज़ार 408 तक जा पहुंचा है. इसके अलावा इसी दौरान 1 हज़ार 716 मरीज़ कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज हुए. कोरोना को मात देने वाले कुल मरीज़ों की संख्या 2 लाख 29 हज़ार 538 तक जा पहुंची है.



बीएमसी के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 25 मरीज़ों की जान गई, जिससे कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 10 हज़ार 275 हो गया है. मुंबई में फिलहा 18 हज़ार 26 एक्टिव मरीज़ हैं. रिकवरी रेट 89 फीसदी हो गई है.


ये भी पढ़ें:


श्रीनगर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल का टॉप कमांडर एनकाउंटर में ढेर 


राजस्थान: गुर्जर आंदोलन ने रोकी रफ्तार, मुंबई-दिल्ली रेलवे ट्रैक को उखाड़ा