मुंबई: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 8641 नए केस सामने आए हैं. ये एक दिन में आने वाला अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 266 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले राज्य में 11 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 8139 मामले सामने आए थे.


नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 84 हजार 281 हो गई है. वहीं अब तक 11 हजार 194 लोग की वायरस से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी.अब तक 14 लाख 46 हजार 386 लोगों की जांच की जा चुकी है.






वहीं बीएमसी ने बताया कि राजधानी मुंबई में कोरोना के 1498 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है. इन नए मामलों के सामने आने के बाद शहर में पॉजिटिव मामलों की संख्या 97 हजार 751 हो गई है.


अब तक मुंबई में कोरोना वायरस से 5520 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, कुल पॉजिटिव मामलों में से मुंबई में 68 हजार 537 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और शहर में 23 हजार 694 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा मुंबई के झुग्गी वाले इलाके धारावी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2428 हो गई है. यहां गुरुवार को 13 नए मामले दर्ज किए गए हैं.


एक दिन में मुंबई में घर गिरने के दो हादसे, चार लोगों की गई जान