मुंबई: महाराष्ट्र में होली से एक दिन पहले कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बड़ा इज़ाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 40 हज़ार 414 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दरमियान 108 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों का ये आंकड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले शनिवार को 166 लोगों की मौत हुई थी, जो पिछले साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे ज्यादा संख्या है. इसके अलावा संक्रमण के 35,726 नए मामले भी सामने आए थे.
इन रिकॉर्ड मामलों के साथ अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े 27 लाख 13 हज़ार 875 तक पहुंच गए हैं. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 17 हज़ार 874 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. कोरोना को मात देने वाली की संख्या अब 23 लाख 32 हज़ार 453 तक पहुंच गई है.
आपको बता दें कि दो दिनों पहले 26 मार्च को भी महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए थे. तब राज्य में 24 घंटों के दौरान 36 हजार 902 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे.
महाराष्ट्र के आंकड़े-
28 मार्च- 40,414 नए केस
27 मार्च- 35,726 नए केस
26 मार्च- 36,902 नए केस
25 मार्च- 35,952 नए केस
24 मार्च- 31,855 नए केस
23 मार्च- 28,699 नए केस
22 मार्च- 24,645 नए केस
21 मार्च- 30,535 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब 54 हज़ार 181 तक जा पहुंचा है. राज्य में फिलहाल 3 लाख 25 हज़ार 901 एक्टिव केस हैं यानी जिन मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है.
आज से सभी ज़िलों में नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सीएम उद्धव ठाकरे के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में आज से नाइट कर्फ्यू लागू हो गई है. ये कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कि रविवार को अहम बैठक में सीएम ने कहा कि अगर लोग नियमों का पालन नहीं करते हैं तो लॉकडाउन का रोडमैप तैयार किया जाए.