महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज आए 63 हज़ार से ज्यादा नए मामले और 802 की गई जान
अच्छी खबर ये है कि इस दौरान राज्य में 61,326 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 39 लाख 30 हज़ार 302 तक जा पहुंचा है.
![महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज आए 63 हज़ार से ज्यादा नए मामले और 802 की गई जान Maharashtra Coronavirus latest update: Maharashtra reports 63,282 new cases, 802 deaths महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज आए 63 हज़ार से ज्यादा नए मामले और 802 की गई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/17/15ca973ec4eb283dd97a27d239d4b501_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तमाम तरह की पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों कोई कमी नज़र नहीं आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63,282 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इतने ही समय में 802 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.
अच्छी खबर ये है कि इस दौरान राज्य में 61,326 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 39 लाख 30 हज़ार 302 तक जा पहुंचा है. फिलहाल महाराष्ट्र में 6 लाख 63 हज़ार 758 एक्टिव कोरोना मरीज़ हैं यानी जिनका इलाज किया जा रहा है.
मुंबई में करीब 4 हज़ार नए केस
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे आया है. पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में 3,908 नए कोरोना के मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 90 और मरीज़ों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी.
पिछले 24 घंटों के दौरान मुंबई में 5900 कोरोना संक्रमित मरीज़ ठीक हुए हैं. फिलहाल शहर में 59,318 एक्टिव केस हैं. मुंबई में मौतों का कुल आंकड़ा 13 हज़ार 215 तक पहुंच गया है.
15 मईं तक बढ़ाई गईं पाबंदियां
महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय किया गया है क्योंकि राज्य में कोविड- 19 का खतरा बना हुआ है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)